आईटीसी की विदेशों में और होटल खोलने की योजना: सीएमडी संजीव पुरी

0

कोलंबो, आईटीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनी का पड़ोसी देशों और पश्चिम एशिया सहित विदेशों में और होटल खोलने का लक्ष्य है।

आईटीसी होटल्स के विदेश में अपना पहला होटल आईटीसी रत्नदीपा का यहां उद्घाटन करने के बाद उन्होंने यह बात कही। आईटीसी होटल्स ने पिछले 24 महीने में 22 नये होटल खोले हैं। आतिथ्य क्षेत्र में विस्तार योजनाओं के तहत उसकी भारत में अगले पांच वर्षों में 70 और होटल खोलने की योजना है।

होटल व्यवसाय के अलावा, कंपनी नए विदेशी बाजारों में एफएमसीजी (दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुओं) और अन्य क्षेत्रों में भी उपस्थिति बढ़ाने के अवसर तलाशेगी।

पुरी ने यहां 352 कमरों वाली लक्जरी संपत्ति आईटीसी रत्नदीपा के उद्घाटन के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हम आने वाले अवसरों का फायदा उठाने को तैयार हैं। मुझे लगता है कि होटल क्षेत्र में हमारी साख मजबूत है जिसे हम अब भारत के बाहर भी ले जा सकते हैं। इस समय स्पष्ट रूप से ध्यान निकटवर्ती बाजारों पर है, चाहे वह आतिथ्य क्षेत्र के लिए हो या चाहे एफएमसीजी के लिए …।’’

नेपाल का उदाहरण देते हुए पुरी ने कहा, ‘‘ हमने अन्य व्यवसायों से शुरुआत की और अब (वहां) होटल क्षेत्र पर ध्यान दे रहे हैं। यहां (श्रीलंका में) हमने होटल क्षेत्र से शुरुआत की है…जैसे-जैसे हमें जगह का पता चलेगा और इसे समझेंगे…हम अन्य क्षेत्रों की भी संभावनाएं तलाशेंगे।’’

होटल व्यवसाय के विदेशी विस्तार पर उन्होंने कहा कि कंपनी का ध्यान ‘‘निकटवर्ती बाजारों’’ पर अधिक है।

पुरी ने कहा, ‘‘अगर इसके अलावा कुछ दिलचस्प अवसर मिलते हैं तो हम इसके लिए तैयार हैं। हम निश्चित रूप से इसे आगे बढ़ाने में दिलचस्पी लेंगे।’’

यह पूछे जाने पर कि आईटीसी पश्चिम एशिया के होटल क्षेत्र को एक बाजार के रूप में कैसे देखती है, उन्होंने कहा कि यह अभी शानदार वृद्धि योजनाओं के साथ एक जीवंत अर्थव्यवस्था है और ‘‘अगर हमें कोई मौका मिलता है तो हम निश्चित रूप से इसका फायदा उठाएंगे।’’

पुरी ने कहा कि कंपनी भविष्य में श्रीलंका में और अधिक स्थानों पर विस्तार करेगी।

आतिथ्य क्षेत्र में आईटीसी की समग्र विस्तार योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी पांच वर्षों में 70 और होटल खोलने की योजना है।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *