रोहित यूरोप दौरे पर भारतीय जूनियर हॉकी टीम की अगुवाई करेंगे

0

नयी दिल्ली,  रक्षापंक्ति के खिलाड़ी रोहित की अगुवाई में भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी 20-29 मई तक यूरोप दौरे पर पांच मैच खेलेगी । इस 20 सदस्यीय टीम में शारदानंद तिवारी को उपकप्तान बनाया गया है।

हॉकी इंडिया के खिलाड़ियों को अनुभव दिलाने के साथ प्रदर्शन को बेहतर करने की पहल के तहत भारतीय टीम बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड में पांच मैच खेलेगी।

हॉकी इंडिया की एक विज्ञप्ति में कप्तान रोहित ने कहा, ‘‘हम अपने शिविर में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और एक-दूसरे के खेलने की तरीके को समझ रहे है।’’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘अन्य देशों की टीमों के खिलाफ एक साथ खेलना अद्भुत होगा, जिससे हमें अपने खेल को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।’’

भारत इस दौरे का आगाज 20 मई को एंटवर्प में बेल्जियम के खिलाफ करेगा। टीम इसके बाद 22 मई को नीदरलैंड के ब्रेडा में फिर से बेल्जियम से भिड़ेगी।

इसी स्थल पर टीम 23 मई को नीदरलैंड की क्लब टीम ब्रेडेज़ हॉकी वेरेनिगिंग पुश से खेलेगा। इसके बाद 28 और 29 मई को जर्मनी के खिलाफ खेलेगी। इसमें से पहला मैच जर्मनी जबकि दूसरा मैच ब्रेडा में होगा।

टीम:

गोलकीपर – प्रिंस दीप सिंह, बिक्रमजीत सिंह।

डिफेंडर–शारदानंद तिवारी, योगेम्बर रावत, अनमोल एक्का, रोहित, मनोज यादव, तालेम प्रियो बार्टा।

मिडफील्डर – अंकित पाल, रोशन कुजूर, बिपिन बिलवारा रवि, मुकेश टोप्पो, मनमीत सिंह, वचन एच ए ।

फॉरवर्ड – सौरभ आनंद कुशवाहा, अर्शदीप सिंह, गुरजोत सिंह, मोहम्मद कोनैन दाद, दिलराज सिंह, गुरसेवक सिंह।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *