अनुपमा’ के वनराज शाह सुधांशु पांडे

छोटे पर्दे के सबसे ज्‍यादा पॉपुलर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में 2020 से लगातार वनराज शाह का किरदार निभाने वाले एक्‍टर सुधांशु पांडे हिंदी भाषी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके है। लोकप्रियता का आलम कुछ ऐसा है कि दर्शक उनके असल नाम के बजाए उन्हें वनराज शाह के नाम से ही जानते हैं।

कई हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुके  सुधांशु पांडे का जन्म 22 अगस्त 1974 को हुआ। करियर शुरू करने के पहले वह काफी एड फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं।

सुधांशु पांडे ने टीवी शो ‘बेटा’ (1996) से छोटे पर्दे पर करियर की शुरूआत की। इसमें उन्‍होंने आकाशा नाम के कॉलेज स्‍टूडेंट का किरदार निभाया था। इसके बाद वह टीवी शो ‘कन्यादान’ (1998) ‘रिश्‍ते’ (2000-2001) ‘दिशाएं’ (2001-2003) ‘संजीवनी’ (2002) ‘हे ना बोलो बोलो’ (2002) ‘किसमें कितना है दम’ (2002) ‘मन मे है विश्‍वास’ (2006) ‘सियासत’ (2015) ‘भारतवर्ष’ (2016) जैसे कई टीवी शो में नजर आए।

दो साल पहले सुधांशु  ‘रविवार विथ स्‍टार परिवार’ (2022)  में भी नजर आ चुके हैं लेकिन सुधांशु के लिए जो काम डेड़ दर्जन टीवी शो ने नहीं किया, वह काम ‘अनुपमा’ (2020) ने कर दिया। इस शो ने  उन्हें घर घर में लोकप्रिय बना दिया।

सुधांशु पांडे ने अक्षय कुमार के साथ वाली फिल्म ‘खिलाड़ी 420’ (2000) से हिंदी सिनेमा में डेब्‍यू किया था। फिल्‍म में उन्‍होंने राहुल नाम के युवक की सह-भूमिका निभाई थी।

सुधांशु की अन्‍य फिल्‍मों में ‘यकीन’ (2005) ‘सिंह इज किंग’ (2008) ‘सिंघम’ (2011) ‘मर्डर 2’ (2011) ‘राजधानी एक्‍सप्रेस’ (2013) ‘चूडि़यां’ (2015) ‘बाई पास रोड’ (2019) ‘राधे’ (2021) और ‘जर्सी’ (2022) विशेष रूप से उल्‍लेखनीय हैं।

सुधांशु पांडे ने अजित कुमार अभिनीत ‘बिल्ला 2’ (2012) में मुख्य खलनायक अब्‍बासी का के किरदार के साथ साउथ फिल्‍मों में डेब्‍यू किया। इसके बाद वह ‘मेघामैन’ (2014), ‘इंद्रजीत’ (2017) और ‘2.0’ (2018) जैसी तमिल फिल्‍मों की  मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आए।

सुधांशु ने वेब सीरीज जमाई ‘2.0’ (2019) से डिजिटल वर्ल्‍ड  में कदम रखा उसके बाद वह ‘हंड्रेड’ (2020) ‘द केसीनो’ (2020) ‘अनुपमा: नमस्‍ते अमेरिका’ (2022) ‘ए डे टर्न डार्क’ (2023) जैसी वेब सीरीज में नजर आए।

डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम ‘अनुपमा’ की ग्यारह-एपिसोड वाली प्रीक्वल वेब सीरीज अनुपमा: नमस्ते अमेरिका’ (2022) में सुधांशु पांडे वनराज शाह की ही भूमिका निभाई थी ।

सुधांशु पांडे की शादी मोना पांडे से हुई है और उनके दो बेटे हैं जिनके नाम निर्वाण और विवान हैं।