उबर कप क्वार्टर फाइनल में जापान से हारी भारतीय महिला टीम

0

चेंगडू (चीन), अष्मिता चालिहा ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन युवा और अनुभवहीन भारतीय महिला टीम को उबर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को जापान ने 3 . 0 से हराया ।

पी वी सिंधू के बगैर खेल रही भारतीय टीम ने ग्रुप चरण में कनाडा और सिंगापुर को हराकर नॉकआउट के लिये क्वालीफाई किया था लेकिन आखिरी लीग मैच में उसे चीन ने 5 . 0 से मात दी थी ।

दुनिया की 53वें नंबर की खिलाड़ी चालिहा को 67 मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी आया ओहोरी ने 21 . 10, 20 . 22, 21 . 15 से हराया ।

ईशारानी बरूआ को दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने 21 . 15, 21 . 12 से शिकस्त दी । वहीं राष्ट्रीय चैम्पियन प्रिया के और श्रुति मिश्रा को दुनिया की चौथे नंबर की जोड़ी नामी मत्सुयामा और चिहारू शिडा ने 21 . 8, 21 . 9 से हराया ।

भारत तीन बार 1957, 2014 और 2016 में उबर कप सेमीफाइनल में पहुंचा है ।

गत चैम्पियन पुरूष टीम थॉमस कप क्वार्टर फाइनल में चीन से खेलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *