लार्सन एंड टुब्रो को भारत, पश्चिम एशिया में मिले कई बड़े ऑर्डर

नयी दिल्ली, लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने बुधवार को कहा कि उसके बिजली पारेषण और वितरण व्यवसाय को घरेलू बाजार एवं पश्चिम एशिया में कुछ बड़े ऑर्डर मिले हैं।

कंपनी ने बीएसई को इसकी सूचना दी। कंपनी के वर्गीकरण के तहत 2,500 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये तक के ऑर्डर बड़े ऑर्डर की श्रेणी में आते हैं।

कंपनी को एक बांध पर 75 मेगावाट की फ्लोटिंग सौर फोटोवोल्टिक इकाई लगाने का ऑर्डर मिला है। यह संयंत्र अल्ट्रा मेगा नवीकरणीय ऊर्जा पावर पार्क का हिस्सा है जिसे झारखंड और पश्चिम बंगाल में दामोदर घाटी निगम के जलाशय पर विकसित किया जा रहा है।

एलएंडटी ने कहा, “सऊदी अरब में कंपनी को एक बिजली सब-स्टेशन के निर्माण का ऑर्डर मिला है। कुवैत और सऊदी अरब में हाइड्रोकार्बन कंपनियों से कंपनी को सब-स्टेशन और वोल्टेज रूपांतरण के भी ऑर्डर मिले हैं। संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे 220 किलोवोल्ट बिजली आपूर्ति परियोजना में भी एक अतिरिक्त ऑर्डर मिला है।”

लार्सन एंड टुब्रो 23 अरब डॉलर की बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) परियोजनाओं, उन्न्त विनिर्माण और सेवाओं के कारोबार में लगी हुई है।