कैसे पायें ब्यूटीफुल लिप्स?

इसमें कोई दो राय नहीं कि शारीरिक सौंदर्य बनाने में ब्यूटीफुल लिप्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि आपके लिप्स मुस्कुराते हुए होने चाहिए न कि डल और ड्राई।


फेस की तुलना में लिप्स की स्किन ज्यादा साफ्ट और सेंसेटिव होती है और सीजन जब सर्दी का हो तो लिप्स से रिलेटिव अनेक प्रॉब्लम्स उत्पन्न होने लगती है जैसे कि लिप्स का फटना, उसमें से ब्लड निकलना आदि। लिप्स की प्रॉब्लम को साल्व करने और लिप्स को हेल्दी रखने के लिए कुछ यूजफुल लिप्स केयर के स्मार्ट टिप्स जरूर ट्राई करें।


* लिप्स पर जीभ फेराने की गलती भूल कर भी न करें, ऐसा करने से भी लिप्स प्रॉब्लम होती है।
* घटिया क्वालिटी की लिपिस्टक का यूज बिल्कुल न करें।
* सोने से पूर्व लिपस्टिक को रिमूव करके मलाई या आल्मंड आयॅल से लिप्स की मसाज करना न भूलें।
* बार-बार लिपस्टिक का बदला जाना भी लिप्स प्रॉब्लम्स को उत्पन्न करता है इस बात का विशेष ध्यान रखें।
* सेंसिटिव लिप्स पर लाग्ग लास्टिंग लिप्स मेकअप का प्रयोग न करें।
* लिपबाम का रेगुलर यूज करें ये किसी भी नजदीकी कॉस्मेटिक शॉप या मेडिकल स्टोर पर सरलता से मिल जाता है।
* बढिय़ा क्वालिटी की लिपस्टिक का ही यूज करें।
* मिल्कक्रीम में केसर मिक्स करके होठों को डेली माइश्चराइज करती रहें।
* सादा पानी के सेवन के साथ जूस और नारियल पानी का भी सेवन करें।