लोकसभा चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी मुख्य मुद्दा होंगे: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख

शिमला, कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई की प्रमुख प्रतिभा सिंह ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में दो प्रमुख मुद्दों के रूप में महंगाई और बेरोजगारी पर जोर देगी।

सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार मुहैया कराने का वादा किया था और यह वादा झूठा साबित हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज देश में चार करोड़ से अधिक लोग बेरोजगार हैं। देश में 2012 में बेरोजगारों की संख्या करीब एक करोड़ थी और अब यह संख्या बढ़कर चार करोड़ से अधिक हो गई है जो पिछले 45 साल में सबसे अधिक संख्या है।’’

सिंह ने कहा, ‘‘महंगाई दर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, सीएनजी, गेहूं, दाल, चावल, खाद्य तेल, दूध और दही जैसी आवश्यक वस्तुओं को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के दायरे में लाया गया है, जिससे लोगों पर वित्तीय बोझ पड़ रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं की घरेलू बचत पर सीधा असर पड़ा है।’’ सिंह ने दोहराया कि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने विधानसभा सत्र में भी आपदा राहत प्रयासों में सरकार को कोई सहयोग नहीं दिया।