हिप्र: मुख्यमंत्री ने कुल्लू में 198 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

शिमला,  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कुल्लू जिले में 197.93 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

बंदरोल में सब्जी मंडी, रायसन में ब्यास नदी पर डबल लेन पुल और मनाली की मढ़ी तहसील में पर्यावरण अनुकूल बाजार का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं का क्षेत्र में परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा।

नववर्ष पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों ने पिछले साल प्राकृतिक आपदा का साहसपूर्वक सामना किया।

उन्होंने कहा कि वित्तीय चुनौतियों के बावजूद राज्य सरकार ने प्रभावित परिवारों की सहायता करने के लिए मानदंडों में महत्वपूर्ण बदलाव किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुनियादी स्कूली शिक्षा और फिर उच्च शिक्षा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए राज्य में एक विश्व स्तरीय संस्थान स्थापित किया जाएगा।