पिगमेन्टेशन से बचने के उपाय

सौंदर्य की असंख्य समस्याओं में झाइयों की समस्या भी एक प्रमुख समस्या है। झाइयां जिन्हें हम पिगमेंटेशन के नाम से भी जानते हैं। ये समस्या मेलेनिन के अधिक उत्पादन के कारण उत्पन्न होती है जिसके कारण त्वचा पर पिगमेंटेशन के धब्बे से बन जाते हैं। ये समस्या महिलाओं में देखने को अधिक मिलती है इसके होने से चेहरा दागों से भरा हुआ नजऱ आता है जो अच्छे भले चेहरे को भी अनाकर्षक और भद्दा बना देता है। यदि आपकी भी झाइयों के कारण खूबसूरती प्रभावित हो रही है तो कुछ उपयोगी और आसान घरेलू उपाय को आज़माकर भी आप भी पिगमेंटेशन की समस्या का समाधान प्राप्त कर सकती हैं। समस्या के कारणों को जानना और समझना भी बहुत आवश्यक है कारणों को पता होने पर भी हम समस्या के उत्पन्न होने और उसके गम्भीर होने की प्रक्रिया को काफी हद तक नियंत्रित कर सकते हैं-


समस्या के कारण

– हार्मोनल असंतुलन भी समस्या का प्रमुख कारण है।
– कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स का अत्यधिक प्रयोग भी इस समस्या एक प्रमुख कारण है।
– सूरज की हानिकारक किरणों का प्रभाव भी झाइयों की समस्या को उत्पन्न करता है, मेलेनिन सूरज से त्वचा को सुरक्षा प्रदान करता है लेकिन ज़्यादा धूप में रहने से मेलेनिन प्रभावित हो जाता है इसलिए प्रयास करें धूप में में निकलने से पूर्व सनस्क्रीन का प्रयोग करें और धूप के प्रत्यक्ष प्रभाव से बचें।


झाइयां दूर करने के कुछ उपयोगी घरेलू टिप्स

– घरेलू स्क्रब का प्रयोग करें, इसके लिए बादाम के पाउडर में शहद मिक्स करके इसे स्क्रब की भांति त्वचा पर मलें।


– ऐलोवेरा जैल का त्वचा पर प्रयोग भी झाइयों की समस्या का समाधान करता है इसका प्रयोग आप रात को सोते समय भी कर सकते हैं।


– टमाटर के रस का त्वचा पर प्रयोग से भी झाइयों की समस्या का समाधान होता है।
– बरगद का दूध त्वचा पर नियमित रूप से मलने से भी लाभ होता है।


– बेसन में हल्दी, नींबू के रस का मिश्रण तैयार करके त्वचा पर इसका लेप लगाये।


– खीरे के रस में जैतून या बादाम का तेल मिक्स करके त्वचा पर लगाने से त्वचा अच्छी रहती है।


– जामुन के रस का त्वचा पर प्रयोग भी झाइयों की समस्या का समाधान करता है।


– कच्चे आलू का रस या आलू के पल्प में शहद मिक्स करके इसको फेसपैक की भांति त्वचा पर लगभग बीस मिनट के लिए लगाएं ये फेस पैक समस्या का समाधान करने में उत्यन्त उपयोगी और कारगर है।


– नींबू के छिलकों को झाइयों पर मलने से भी पिगमेन्टेशन दूर होता है।


– तुलसी के पत्तो को पीस कर उसके पल्प में नीबू का रस मिला कर त्वचा पर लगभग बीस मिनट के लिए लगाएं इसका प्रयोग भी झाइयों की समस्या का समाधान करता है।


– झाइयों की समस्या का अगर फिर भी समाधान न हो तो किसी अच्छे त्वचा रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें।