प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) की तीन परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन करेंगे।

ये तीनों फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (एफएमसी) परियोजनाएं हैं और इनकी कुल लागत 600 करोड़ रुपये है। एसईसीएल कोल इंडिया की सहायक कंपनी है।

एफएमसी परियोजनाओं का मकसद परंपरागत लदान एवं परिवहन प्रणाली को तीव्र मशीनीकृत लदान प्रणाली में बदलना है।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल छत्तीसगढ़ में कोयला मंत्रालय के तहत आने वाली कोल इंडिया की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की तीन प्रमुख फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन करेंगे।’

इन परियोजनाओं में एक दीपका ओपन कास्ट प्रोजेक्ट (ओसीपी) कोयला हैंडलिंग संयंत्र है, जिसका निर्माण 211 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है।

दूसरी परियोजना छाल ओसीपी कोयला हैंडलिंग संयंत्र है, जो 173 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री बरौद ओसीपी कोयला हैंडलिंग संयंत्र का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत 216 करोड़ रुपये है।