इंडिग्रिड ने 1,550 करोड़ रुपये में सौर ऊर्जा संयंत्र का अधिग्रहण किया

नयी दिल्ली,  बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट इंडिया ग्रिड ने 1,550 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर 300 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि इस सौदे के बाद इंडिग्रिड के पास देशभर के आठ राज्यों में 19 सौर परियोजनाएं हो गई हैं। इनकी कुल उत्पादन क्षमता 1.1 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) है।

इंडिया ग्रिड ट्रस्ट (इंडिग्रिड) ने बयान में कहा कि उसकी प्रबंधन अधीन कुल संपत्ति अब 28,200 करोड़ रुपये हो गई है।

बयान के अनुसार, “भारत के पहले और सबसे बड़े सूचीबद्ध बिजली क्षेत्र से संबंधित बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट (इनविट) इंडिग्रिड ने लगभग 1,550 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्यांकन पर 300 मेगावाट सौर संपत्ति का लेनदेन पूरा कर लिया है।”

अधिग्रहण को लेकर शेयर खरीद समझौते पर जनवरी 2024 में दस्तखत किए गए थे।