पार्क होटल्स, मेडी असिस्ट को आईपीओ के लिए सेबी की हरी झंडी

नयी दिल्ली,  ‘द पार्क’ ब्रांड के तहत होटल चलाने वाली एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड और स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी फर्म मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बुधवार को बताया कि दोनों कंपनियों ने अगस्त में आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे और उन्हें नियामक से 7-8 दिसंबर को ‘निष्कर्ष पत्र’ मिल गया।

किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी होता है।

दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के प्रस्तावित आईपीओ में 650 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और प्रवर्तकों तथा शेयरधारकों द्वारा 400 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

मेडी असिस्ट का प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह 2.8 करोड़ शेयरों के ओएफएस के रूप में है।