एम3एम को हरियाणा में 333 एकड़ की टाउनशिप से 5,000 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद

नयी दिल्ली,  रियल एस्टेट कंपनी एम3एम इंडिया ने पानीपत में अपनी 333 एकड़ की टाउनशिप से 5,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, उसे हरियाणा के पानीपत में ‘एम3एम सिटी ऑफ ड्रीम्स’ टाउनशिप के निर्माण का लाइसेंस मिला है।

एम3एम के अनुसार, उसने 2,100 भूखंडों में से 700 भूखंड बेच दिए हैं, जिनकी कीमत करीब 1,100 करोड़ रुपये है।

कंपनी को इस परियोजना से 5,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है।

एम3एम ने 333 एकड़ भूखंड के लिए रेरा के पास पंजीकरण कराया है। कंपनी ने आवश्यक सरकारी शुल्क सहित 1,500 करोड़ रुपये में एंबियंस से भूखंड का अधिग्रहण किया है।

बयान में कहा गया कि कंपनी इसके निर्माण में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। जमीन की कीमत सहित कुल लागत 2,700 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी।

गुरुग्राम स्थित कंपनी एम3एम का लक्ष्य अगले 15 से 18 महीने में इस परियोजना को पूरा करना है।