पोलैंड के नए प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने पद की शपथ ली

वारसॉ, पोलैंड के नए प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने बुधवार सुबह आयोजित एक समारोह में पद की शपथ ली। उन्हें राष्ट्रपति ने शपथ दिलाई।

प्रधानमंत्री साथ उनके कई मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली। यूरोपीय संघ समर्थित सरकार का शपथ ग्रहण समारोह वारसॉ में स्थित राष्ट्रपति भवन में हुआ।

इसी के साथ ‘लॉ एंड जस्टिस पार्टी’ के आठ साल के शासन का अंत हो गया।

देश में 15 अक्टूबर को चुनाव हुआ था जिसमें कुछ दलों का समूह जीता था। अलग-अलग टिकट पर चुनाव लड़ने वाले इन दलों ने टस्क के नेतृत्व में एक साथ काम करने का संकल्प लिया था ताकि लॉ एंड जस्टिस पार्टी की सरकार द्वारा कथित रूप से नष्ट किए गए लोकतांत्रिक मानदंडों को फिर से बहाल किया जा सके।

टस्क और उनके मंत्री पोलैंड के झंडे के रंग (सफेद और लाल) से रंगी बस से राष्ट्रपित भवन पहुंचे और उन्होंने कहा, “ हम पोलैंड के लोगों के प्रति आभार जताते हैं।”

टस्क की सरकार ने मंगलवार शाम को संसद में विश्वास मत जीता था।