उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों पर संरा के माध्यम से नजर रखने के विकल्प तलाशने को प्रतिबद्ध: अमेरिकी राजनयिक

0

सियोल, अमेरिका और उसके सहयोगी देश उत्तर कोरिया के परमाणु शस्त्र कार्यक्रम को लेकर उस पर नजर रखने के वास्ते एक नई प्रणाली बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र की व्यवस्था के अंदर और बाहर दोनों जगह विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने बुधवार को यह बात कही।

रूस ने पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र के एक प्रस्ताव को वीटो कर दिया था, जिससे उत्तर कोरिया के खिलाफ सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों की संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों द्वारा निगरानी को प्रभावी ढंग से अवरुद्ध कर दिया गया।

इसके बाद पश्चिमी देशों ने आरोप लगाया कि यूक्रेन में अपनी जंग को बढ़ाने के लिए रूस उत्तर कोरिया से हथियार खरीदे जाने के बचाव में लगा है।

अमेरिकी राजनयिक थॉमस-ग्रीनफील्ड ने सियोल में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं संयुक्त राष्ट्र के अंदर और बाहर दोनों जगह विकल्प तलाशने की कोशिश में कोरिया गणराज्य और जापान दोनों के साथ, बल्कि समान विचारधारा वाले (देशों) के साथ भी जुड़ने के लिए उत्सुक हूं। यहां मुद्दा यह है कि विशेषज्ञों का पैनल जो काम कर रहा था, हम उसे ऐसे ही जाने नहीं दे सकते।’’

उन्होंने दक्षिण कोरिया के लिए कोरिया गणराज्य नाम का औपचारिक रूप से इस्तेमाल किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *