प्लास्टिक प्रदूषण खत्म करने के लिए संधि पर कनाडा में बातचीत में हुई प्रगति

ओटावा, प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने के लिए किसी संधि पर पहुंचने की खातिर विभिन्न देशों के बीच हो रही बातचीत में प्रगति हुई है और उनकी चौथे दौर की वार्ता कनाडा में मंगलवार को सुबह समाप्त हुई।

इस प्रक्रिया में पहली बार, वार्ताकारों ने प्रस्तावित वैश्विक संधि के मसौदे पर चर्चा की। प्लास्टिक प्रदूषण संबंधी अंतरसरकारी वार्ता समिति के प्रतिनिधियों और पर्यवेक्षकों ने इसे स्वागत योग्य संकेत बताया और कहा कि निर्धारित पांच बैठकों में से इस चौथी बैठक में बातचीत विचारों के स्तर से बढ़कर संधि की