सीईएस ने बैटरी ई-कचरे के पुनर्चक्रण के लिए साझेदारी की

0

नयी दिल्ली,  ऊर्जा सलाहकार कंपनी कस्टमाइज्ड एनर्जी सॉल्यूशंस (सीईएस) ने शुक्रवार को कहा कि उसने बैटरी ई-कचरे के पुनर्चक्रण के लिए ‘अर्थडे डॉट आर्ग’ और कबाड़ीवाला कनेक्ट के साथ साझेदारी की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी से इस्तेमाल की जा चुकी बैटरी और उससे संबंधित ई-कचरे के प्रभावी ढंग से छंटनी और पुनर्चक्रण करने में मदद मिलेगी। इससे अपशिष्ट प्रबंधन मॉडल में महत्वपूर्ण योगदान की उम्मीद है।

अर्थडे डॉट ऑर्ग पर्यावरण संरक्षण के लिए 192 से अधिक देशों में 1.5 लाख से अधिक भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है। कबाड़ीवाला कनेक्ट एक अपशिष्ट प्रबंधन कंपनी है।

सीईएस यूरोप बीवी के निदेशक अशोक ठाकुर ने कहा कि टिकाऊ प्रक्रियाओं और चक्रिय यानी संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग वाली अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए उद्योगों के साथ मिलकर काम करने वाले एक जिम्मेदार कॉरपोरेट के रूप में हम बैटरी सामग्री के पुनर्चक्रण को अपना रहे हैं।

विभिन्न बाजार अनुमानों के अनुसार, भारत हर साल 50,000 टन से अधिक लिथियम-आयन बैटरी कचरा उत्पन्न करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *