आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के खुदरा वितरण प्रमुख ने इस्तीफा दिया

नयी दिल्ली,  आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शुक्रवार को कहा कि उसके खुदरा वितरण प्रमुख केदार देशपांडे ने ब्रोकरेज फर्म से इस्तीफा दे दिया है।

कंपनी ने बताया कि उनका इस्तीफा 12 अप्रैल, 2024 से प्रभावी होगा। उन्होंने वैकल्पिक करियर अवसरों को अपनाने के लिए इस्तीफा दिया।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘खुदरा वितरण प्रमुख (कंपनी में वरिष्ठ प्रबंधन की श्रेणी के तहत आने वाला पद) केदार देशपांडे ने 28 मार्च, 2024 को लिखे पत्र के जरिये अपना इस्तीफा दे दिया है।’’

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज फिलहाल शेयर बाजारों से खुद को अलग करने की प्रक्रिया में है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ब्रोकरेज फर्म का उसके प्रवर्तक आईसीआईसीआई बैंक में विलय हो जाएगा।

आईसीआईसीआई बैंक के पास फिलहाल आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में 74.77 प्रतिशत हिस्सेदारी है।