फोर्स मोटर्स की अगले तीन-चार में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना

नयी दिल्ली,  वाहन कंपनी फोर्स मोटर्स ने अगले तीन से चार साल में विभिन्न गतिविधियों पर लगभग 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रसन्न फिरोदिया ने यह जानकारी दी।

कंपनी यह निवेश हरित अभियान और इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के विकास पर करेगी।

फोर्स मोटर्स वाणिज्यिक और यूटिलिटी वाहनों की श्रृंखला की बिक्री करती है। कंपनी का इरादा आगे चलकर अपनी वैन श्रृंखला का इलेक्ट्रिक संस्करण लाने का है।

फिरोदिया ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘कंपनी स्तर पर हम अगले तीन से चार साल में लगभग 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।’’

फिरोदिया ने कहा, ‘‘यह निवेश पारंपरिक इंजन, ईवी, इंजीनियरिंग सुविधाओं को उन्नत करने, अधिक हरित वातावरण में किया जाएगा। कंपनी पूरी मूल्य श्रृंखला में व्यापक रूप से निवेश करेगी।’’

कंपनी ने ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ में अपने ट्रैवलर इलेक्ट्रिक, अर्बानिया डीजल और ट्रैवलर सीएनजी का प्रदर्शन किया था। कंपनी ने अब विद्युतीकरण अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि, यह पारंपरिक इंजन वाले वाहनों को कायम रखेगी।

फिरोदिया ने कहा, ‘‘विद्युतीकरण पर निवेश लगभग 200 से 300 करोड़ रुपये होगा।’’

उन्होंने बताया कि पहली इलेक्ट्रिक पेशकश ट्रैवलर इलेक्ट्रिक होगी।