ब्लिंकन ने सऊदी क्राउन प्रिंस से की मुलाकात, गाजा संकट पर की चर्चा

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की और गाजा में मानवीय संकट और लाल सागर में जहाजों पर हाउती हमलों पर चर्चा की। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने यह जानकारी दी। मिलर ने सोमवार को एक प्रेस बयान में कहा,“ विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन ने आज अल ‘उला में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की। 

 

विदेश मंत्री ने गाजा में मानवीय स्थिति को तत्काल हल निकालने और संघर्ष को और फैलने से रोकने की आवश्यकता पर जोर दिया।” विज्ञप्ति में कहा गया है कि ब्लिंकन और बिन सलमान ने लाल सागर में वाणिज्यिक जहाजों पर हाउती हमलों को रोकने सहित क्षेत्रीय तनाव को कम करने के लिए चल रहे प्रयासों पर भी चर्चा की। 

 

अमेरिकी राजनयिक ने फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना सहित अधिक सुरक्षित और एकीकृत मध्य पूर्वी क्षेत्र के निर्माण के महत्व पर जोर दिया। यह बैठक गाजा में युद्ध को रोकने के प्रयास के लिए अपने मध्य पूर्व दौरे के हिस्से के रूप में ब्लिंकन की इज़रायल यात्रा से पहले हुई है।