आम चुनाव के दौरान भाजपा केरल में इतिहास रचेगी : प्रकाश जावड़ेकर

कोझिकोड (केरल), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने बृहस्पतिवार विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान ‘पार्टी केरल में इतिहास रचेगी’ क्योंकि राज्य के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निष्पक्ष रुख को पसंद करते हैं।

जावड़ेकर ने हालांकि उन कयासों पर जवाब नहीं दिया जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव तिरुवनंतपुरम सीट से लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस पर फैसला पार्टी की चुनाव समिति करेगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सूची तैयार होने के बाद सार्वजनिक कर दी जाएगी। तब आपको भी पता चल जाएगा। मैं कयासों पर प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करता।’’

उनका यह बयान प्रधानमंत्री मोदी की दो सप्ताह के भीतर केरल की दूसरी दो दिवसीय यात्रा समाप्त होने के एक दिन बाद आया है।

भाजपा के केरल प्रभारी जावड़ेकर ने कहा कि चुनाव अब महज 100 दिन दूर हैं और पार्टी को उम्मीदवारों का अभी चयन करना है और उसने अपना चुनाव प्रचार पहले ही शुरू कर दिया है।

उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने के लिए उसने ‘भित्तिचित्र’, ‘ विकसित भारत संकल्प यात्रा’ जैसी पहल की हैं।

जावड़ेकर ने उम्मीद जताई कि आगामी चुनाव में केरल में भाजपा को सफलता मिलेगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोई भी विश्वास व्यक्त कर सकता है लेकिन हमारे पर इसका आधार है क्योंकि मोदी ने कोई भेदभाव नहीं किया। केरल की जनता मोदी के निष्पक्ष रवैये को पसंद करती है जो संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) और वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) में नहीं है।’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा का केरल में कोई सांसद या विधायक नहीं है लेकिन मोदी ने धर्म, जाति, नस्ल और राजनीतिक विचारधारा से परे प्रत्येक केरलवासी की मदद की।

उन्होंने आरोप लगाया कि एलडीएफ योजनाओं के लाभार्थियों का चुनाव पार्टी के प्रति झुकाव के आधार पर करती है ‘‘लेकिन मोदी ऐसा नहीं करते।’’

जावड़ेकर ने कहा कि 2019 में सभी ने सोचा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आज आप केरल में किसी से पूछें कि 2024 के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री कौन बनेगा तो वह स्पष्ट जवाब देता है- प्रधानमंत्री मोदी हैट्रिक (लगातार तीन बार) लगाएंगे। इस स्पष्टता से कई लोग अपने चुनावी रुख को बदलने की सोच रहे हैं और लोग अब भारत के विकास, शांति, समृद्धि और विकास के लिए मतदान करना चाहते हैं।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘हम न केवल पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं बल्कि इस बार केरल में इतिहास बनाने जा रहे हैं।’’