टीमलीज का 5,000 स्नातक प्रशिक्षुओं को रोजगार देने के लिए जेनपैक्ट से समझौता

0

मुंबई,  टीमलीज डिग्री अप्रेंटिसशिप (टीएलडीए) ने सोमवार को कहा कि उसने शिक्षा मंत्रालय के प्रशिक्षु (अप्रेंटिसशिप) कार्यक्रम के माध्यम से 5,000 से अधिक स्नातक प्रशिक्षुओं को रोजगार देने के लिए वैश्विक पेशेवर सेवा एवं समाधान फर्म जेनपैक्ट से हाथ मिलाया है।

टीमलीज डिग्री अप्रेंटिसशिप के उपाध्यक्ष धृति प्रसन्न महंत ने बयान में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस साझेदारी के तहत जेनपैक्ट 5,000 स्नातक प्रशिक्षुओं को कौशल हासिल होने के बाद रोजगार देगी।

उन्होंने कहा, ‘‘जेनपैक्ट के सहयोग से हम कौशल अंतर को पाटने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इच्छुक पेशेवरों को व्यावहारिक, जमीनी प्रशिक्षण और पर्यवेक्षण प्रदान कर सुनिश्चित किया जाएगा कि वे मुश्किल हालात में भी सफल करियर बनाएं।’’

महंत ने कहा कि प्रशिक्षु कार्यक्रम पिछले चार-पांच वर्षों में विभिन्न उद्योगों में नई प्रतिभाओं की आपूर्ति का अहम जरिया बनकर उभरा है। हालांकि, 38.5 लाख कुशल कर्मचारियों की कमी एक बड़ा खतरा है जिससे निपटने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और व्यवसाय प्रक्रिया प्रबंधन (बीपीएम) कंपनियों को खास ध्यान देना चाहिए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *