टेस्ला संबंधी दायित्वों के कारण भारत यात्रा टाली: एलन मस्क

0

नयी दिल्ली,  टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि उनकी भारत यात्रा कंपनी संबंधी भारी दायित्वों के कारण टाल दी गई है।

मस्क अप्रैल के चौथे सप्ताह में भारत की यात्रा पर आने वाले थे।

उन्होंने सोशल नेटवर्किंग मंच ‘एक्स’ एक पोस्ट के जवाब में कहा, “दुर्भाग्य से, टेस्ला संबंधी बहुत भारी दायित्वों के कारण भारत की यात्रा टाल दी है, लेकिन मैं इसी वर्ष यात्रा के लिए बहुत उत्साहित हूं।”

पोस्ट में कहा गया था कि मस्क 23 अप्रैल को टेस्ला के आंकड़ों की घोषणा करने के कारण फिलहाल भारत नहीं आ पा रहे हैं।

इसी महीने मस्क ने अपनी प्रस्तावित भारत यात्रा की पुष्टि करते हुए कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं।

पिछले साल जून में मस्क ने मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी। उद्योगपति ने कहा था कि उन्होंने 2024 में भारत का दौरा करने की योजना बनाई है, साथ ही विश्वास जताया कि टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी।

उनकी प्रस्तावित यात्रा से उम्मीदें बढ़ गई थीं कि वह इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता टेस्ला के भारत में कारोबार स्थापित करने की घोषणा करेंगे।

यह भी उम्मीद की जा रही थी कि मस्क टेस्ला के लिए भारत में अपनी विनिर्माण इकाई स्थापित करने की योजना की घोषणा करेंगे और इसके लिए अरबों डॉलर का निवेश करेंगे और जल्द से जल्द भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के लिए आगे बढ़ने का रास्ता तलाशेंगे।

वह अपने उपग्रह इंटरनेट कारोबार स्टारलिंक के लिए भी भारतीय बाजार पर नजर रख रहे हैं, जिसके लिए नियामक मंजूरी का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *