लोकसभा चुनाव में राजग 400 सीट का आंकड़ा पार करेगा; अगले पांच साल में तेजी से विकास होगा: मोदी

यवतमाल,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) आगामी लोकसभा चुनाव में 400 सीट का आंकड़ा पार करेगा और अगले पांच वर्ष में देश का तेजी से विकास होगा।

मोदी यवतमाल जिले में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने देश में, विशेषकर पूर्वी महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में लंबित सिंचाई परियोजनाओं को लेकर कांग्रेस की आलोचना की।

यवतमाल जिला पूर्वी महाराष्ट्र में स्थित है।

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी ने कहा, “हम (भाजपा नीत राजग) इस बार 400 सीट का आंकड़ा पार करेंगे।”

लोकसभा में कुल 543 सीट हैं। लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है।

उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार पर हमला बोला और कहा कि जब उन्होंने (2004 से 2014 तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार में) कृषि विभाग संभाला था, तो किसानों के लिए वित्तीय पैकेज की घोषणा की गई, लेकिन धन को लाभार्थियों तक पहुंचने से पहले ही अन्यत्र ठिकाने लगा दिया गया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले देश में 100 परिवारों में से केवल 15 को ही पाइप से पानी मिलता था।