दुबई में दुनिया के सबसे बड़े समारोह में UAE के राष्ट्रपति ने क्यों चूमा इस बच्ची का हाथ

दुबई एक्सपो सिटी में COP28 समारोह में मैरी जायद ने अपने दादा की एक इमोशनल कहानी सुनाकर सबको भावुक कर दिया. उन्होंने मलावी के एक क्षेत्र के बारे में बताया जहां एक दौर ऐसा था कि बुनियादी सुविधाएं नहीं थी. बिजली न होने के कारण उसके दादा को अपने बच्चे को भी खोना पड़ा था.

 

दुबई एक्सपो सिटी में COP28 समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान एक वो पल भी आया जिसमें सभी लोग काफी इमोशनल हो गए. दरअसल समारोह में मैरी जायद जिनका नाम संयुक्त अरब अमीरात के संस्थापक दिवंगत शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के नाम पर रखा गया है, उन्होंने समारोह में लोगों को संबोधित किया और अपने दादा की एक बेहद मार्मिक कहानी को लोगों के साथ साझा किया और लोगों की दिल जीत लिया.

 

मैरी ने मलावी के एक क्षेत्र के बारे में बताया, जहां बिजली नहीं थी, और ना ही काफी लंबे समय तक इस के आने की कोई उम्मीद थी. यहां के लोगों के लिए बिजली की रोशनी महज एक सपना था. जिसके चलते उसके दादा जी को अपने पहले बच्चे को खोना पड़ा, जिससे उन्हें काफी तकलीफ हुई. धीरे धीरे ये परेशानी और भी बढ़ती गई.