नेपाल से चीन के लिए नई उड़ान सेवा शुरू, पर्यटन एवं व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

काठमांडू। चीन के हिमालय एयरलाइंस ने शनिवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू से चीन के आर्थिक केंद्र शंघाई के लिए उड़ान सेवा शुरू की। एयरलाइंस का ए320 विमान प्रत्येक शनिवार को काठमांडू से शंघाई के लिए उड़ान भरेगा। जबकि 20 दिसंबर से 27 जनवरी, 2024 के बीच प्रति सप्ताह इसकी दो उड़ानें निर्धारित की गई हैं। 

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए नेपाल में चीनी दूतावास के परामर्शदाता झी यू ने विश्वास व्यक्त किया कि नयी उड़ान सेवा के शुरू होने से पूर्वी चीन से और अधिक पर्यटक नेपाल घूमने आयेंगे। काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबंधक प्रताप बाबू तिवारी ने कहा, “यह वास्तव में एक रोमांचक मील का पत्थर साबित हुआ है।” 

 

उन्होंने कहा कि नया हवाई मार्ग से नेपाल और चीन के बीच पर्यटन एवं व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन क्षेत्र नेपाल के लिए एक प्रमुख विदेशी मुद्रा अर्जित करने वाला और रोजगार सृजनकर्ता के रूप में हैं।