बाइडन ने पूर्व प्रथम महिला रोज़लिन कॉर्टर की याद में अमेरिकी ध्वज पांच दिन झुकाने के निर्देश दिए

प्लेन्स (अमेरिका),अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व प्रथम महिला रोज़लिन कार्टर की याद में सरकारी इमारतों तथा प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज पांच दिन तक आधा झुकाने के आदेश दिए हैं।

पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर की पत्नी रोज़लिन कार्टर का रविवार को निधन को गया था। वह 96 वर्ष की थीं। उनका अंतिम संस्कार 29 नवंबर को जॉर्जिया के प्लेन्स में किया जाएगा।

ध्वज आधा झुकाने संबंधी आदेश व्हाइट हाउस, सभी संघीय भवनों और मैदानों, अमेरिका और उसके क्षेत्रों में नौसेना के जहाजों, सभी सैन्य तथा नौसैनिक चौकियों के साथ-साथ विदेशों में सभी अमेरिकी राजनयिक कार्यालयों, सैन्य और नौसैनिक चौकियों पर लागू होता है।