दो अक्टूबरः महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन

0
gandhi_1601613647

अमरावती, दो अक्टूबर (भाषा) युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने की कर्नाटक की योजना के मद्देनजर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर राज्य के हितों को ‘‘पूरी तरह से नजरअंदाज’’ करने का बुधवार को आरोप लगाया।

रेड्डी ने कहा कि कर्नाटक कैबिनेट ने बांध की ऊंचाई 519 मीटर से 524.2 मीटर तक बढ़ाने की योजना को हाल में मंजूरी दी है जिससे इसकी भंडारण क्षमता 130 टीएमसी से बढ़कर 280 टीएमसी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य ने इसके लिए 16 सितंबर को 70,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।

वाईएसआरसीपी की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘रेड्डी ने मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को कड़ी चेतावनी देते हुए उन पर आंध्र प्रदेश के हितों की पूरी तरह से उपेक्षा करने का आरोप लगाया, जबकि कर्नाटक अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।’’

विपक्षी नेता ने आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश की सिंचाई और पेयजल आवश्यकताओं पर “गंभीर खतरा” होने के बावजूद नायडू कार्रवाई करने में विफल रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पानी के अभाव में पूरे क्षेत्र के बंजर हो जाने का खतरा है।’’

उन्होंने सवाल किया, “अगर नायडू राज्य के अधिकारों की रक्षा नहीं कर सकते, तो उन्हें मुख्यमंत्री का पद पर क्यों बने रहने चाहिए?’’

नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *