तिरुवनंतपुरम, भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (आईएनसीओआईएस) ने शनिवार को केरल के तटीय इलाकों और दक्षिण तमिलनाडु तट में ‘कल्लाक्कडल’ के लिए जारी ‘रेड अलर्ट’ वापस ले लिया और इसे संशोधित कर ‘ऑरेंज अलर्ट’ कर दिया।
‘कल्लाक्कडल’ समुद्र में अचानक उफान आने की घटना है जिसके कारण तटीय क्षेत्रों में तेज लहरें उठती हैं।
आईएनसीओआईएस ने कहा कि इस घटना के हिस्से के रूप में, केरल तट के निचले इलाकों में रविवार को रात साढ़े ग्यारह बजे तक आधा मीटर से डेढ़ मीटर की बेहद मजबूत लहरों के कारण समुद्र के उग्र रहने की आशंका है।
एजेंसी ने चेतावनी दी कि दक्षिण तमिलनाडु के निचले तटीय इलाकों में भी ऐसी ही स्थिति होने की आशंका है और कल रात तक वहां आधा मीटर से 1.8 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं।
देश में मछुआरों के लिए मौसम की चेतावनी जारी करने वाली केंद्रीय एजेंसी आईएनसीओआईएस ने लोगों को अपने मछली पकड़ने वाली नौकाओं को बंदरगाह में सुरक्षित रूप से खड़ा करने की सलाह दी है।
अधिकारियों ने लोगों को सतर्कता रखने और समुद्र तट की यात्रा से बचने तथा समुद्र में गतिविधियों से पूरी तरह दूर रहने की सलाह दी।
‘कल्लाक्कडल’ का शाब्दिक अर्थ है एक ऐसा समुद्र जो चोर की तरह अचानक आता है।