आवक घटने से सरसों तेल तिलहन, बिनौला तेल में सुधार

oilpric

नयी दिल्ली,  आवक घटने के बीच शनिवार को सरसों तेल तिलहन और बिनौला तेल के भाव मजबूती दर्शाते बंद हुए। जबकि सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पाामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

कल रात शिकागे एक्सचेंज लगभग बराबर बंद हुआ था।

बाजार सूत्रों ने कहा कि शनिवार को सरसों और बिनौला की मंडियों में आवक काफी कम हुई। दिल्ली के नजफगढ़ मंडी में तो आज सरसों की आवक लगभग 50 बोरी की ही रही। यह दर्शाता है कि किसान नीचे भाव में फसल बेचने को राजी नहीं हैं। जबकि सरसों फसल के मंडियों में आने के समय कुछ विशेषज्ञ आवकें बढ़ने का (लगभग 15 लाख बोरी होने का) और दाम टूटने का अनुमान जता रहे थे।

इसी प्रकार कपास की आवक भी शुक्रवार के लगभग 28 हजार गांठ से घटकर नाममात्र रह गई। कपास की जो आवक हो भी रही है उसकी गुणवत्ता प्रभावित है। कपास की अधिकांश फसल किसान बाजार में पहले ही बेच चुके हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा ने किसानों की लगभग 80-85 प्रतिशत सरसों की खरीद की है। इसी तरह कपास उत्पादन को बढ़ाने के लिए सबसे पहले बिनौला खल का बाजार बनाने पर विशेष ध्यान देना होगा। सरकार अपनी योजना के अनुरूप किसानों से पांच साल तक कपास की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद कर भी ले तो उससे निकलने वाले बिनौला खल का बाजार पहले विकसित करना होगा तभी किसान उत्पादन बढ़ाने में रुचि लेंगे।

 

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,260-5,300 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,125-6,400 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,725 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,235-2,500 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,075 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,720-1,820 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,720-1,835 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,025 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,725 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,375 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,775 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,800 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 9,175 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,750-4,770 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,550-4,590 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।