छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकी आशा नेगी ने ‘ पवित्र रिश्ता’ (2011-2014) से घर-घर में अपनी पहचान बनाई हैं लेकिन एक लंबे समय तक टीवी पर काम नहीं मिल पाने की वजह से अब वह वेब सीरीज में काम कर रही है।
2019 में एकता कपूर की वेब सीरीज ’बारिश सीजन 1’ में आशा नेगी ने लीड रोल के जर्ये डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यू किया था। इसमें वह शरमन जोशी के अपोजिट फीमेल लीड में थी।
उसके बाद अब तक वह ‘लव का पंगा’ (2020) ‘अभय सीजन 2’ (2020) ‘बारिश सीजन 2’ (2020) ’ख्वाबों के परिंदे’ (2021) और ‘अभय सीजन 3’ (2023) जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं और ऑडियंस को उनका काम काफी पसंद आ रहा है।
जिस वक्त आशा छोटे पर्दे के टीवी शोज में एक्टिव थीं, वह फिल्मों में काम करना चाहती थीं। उन्हें ‘लुडो’ (2020) और ‘कॉलर बम’ (2021) जैसी फिल्मों में काम भी मिला लेकिन इंडस्ट्री ने जिस तरह से उन पर एक टीवी एक्ट्रेस का ठप्पा लगा दिया, उसकी वजह से उन्हें फिल्मों के ज्यादा ऑफर नहीं मिल सके।
23 अगस्त 1989 को उत्तराखंड के देहरादून में जन्मी आशा नेगी ने अपनी पढ़ाई-लिखाई देहरादून में ही पूरी की। 2009 में आशा ने ‘मिस उत्तराखंड’ का टाइटल अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने मायानगरी का सपना देखते हुए मुंबई की ओर रूख किया। यहां आकर उन्होंने मॉडलिंग में करियर की शुरूआत से करते हुए ढेर सारे एड किए।
टीवी की दुनिया में आशा ने पहला कदम सीरियल ‘सपनों से भरे नैना’ (2010) से रखा था। इसके बाद 2011 में सोनी टीवी के लिए एकता कपूर के प्रोडक्शन के लिए ’बड़े अच्छे लगते हैं’ में अपेक्षा मल्होत्रा का नेगटिव किरदार निभाया। इस किरदार से आशा को पहचान मिली।
सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ (2011-2014) में, आशा नेगी ने अर्चना देशमुख का किरदार निभाने वाली अंकिता लोखंडे की अडॉप्टेड बेटी पूर्वी देशमुख का किरदार निभाया। इस किरदार ने उन्हें अत्यंत लोकप्रिय बना दिया। इस किरदार के लिए उन्होंने गोल्ड अवॉर्ड भी जीता।
आशा ने रियलिटी शो ‘नच बलिए 6’ (2013-2014) में शामिल होकर ऋत्विक धनजानी के साथ जोड़ी बनाकर खिताब अपने नाम किया। उन्होंने फियर फैक्टरः खतरों के खिलाड़ी 6’ (2015) में भी अपना दमखम दिखाया। इसके साथ ही वह जी टीवी के लिए ’एक मुटठी आसमान’ (2014), ’कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान’ (2015-2016) में भी नजर आईं।
’एक मुटठी आसमान’ (2014) में आशा नेगी ने आशीष चौधरी के साथ कल्पना सिंघानिया का जो किरदार निभाया, वह ऑडियंस को खूब पसंद आया।
आशा नेगी ने 2015 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल जूनियर सीजन 2’ की मेजबानी की। 2016 में वह ‘बीसीएल सीजन 2’ में टीम की सदस्य थी। आशा नेगी ने 2014 और 2016 में दो बार, टेलीविजन कैलेंडर के लिए फोटोशूट किया। उस दौर में वह छोटे पर्दे की सबसे ज्यादा ग्लैमरस स्टार में से एक थीं।