नागपुर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद तेजस्वी सूर्या ने कर्नाटक विधान सौध में पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी के आरोपों के बीच बृहस्पतिवार को दावा किया कि विभाजन कांग्रेस के ‘डीएनए’ में बसा हुआ है।
बेंगलुरु-दक्षिण से लोकसभा सदस्य सूर्या ने महाराष्ट्र के नागपुर शहर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस “देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार” एकमात्र पार्टी है।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा चार मार्च को नागपुर में आयोजित ‘नमो महा युवा सम्मेलन’ के दौरान रैली को संबोधित करेंगे।
भाजपा के युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि इस सभा में महाराष्ट्र से एक लाख से अधिक युवा भाग लेंगे।
मंगलवार को, राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस नेता सैयद नासिर हुसैन की जीत के बाद उनके समर्थकों ने विधान सौध में कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे।
इस बारे में पूछे जाने पर सूर्या ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ही देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार है।
उन्होंने दावा किया, “विभाजन कांग्रेस पार्टी के डीएनए में बसा हुआ है। कांग्रेस से इसके अलावा किसी और चीज की उम्मीद करना गलती होगी।”