बीएसई का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 391.69 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर

मुंबई, घरेलू शेयर बाजार में लगातार पांचवें सत्र में जारी तेजी के बीच सोमवार को निवेशकों की पूंजी 2.20 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई और बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल पूंजीकरण 391.69 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।

बीएसई का तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 281.52 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,708.16 अंक पर बंद हुआ। मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स एक समय 72,881.93 अंक के उच्चस्तर तक चला गया था।

तेजी के इस माहौल में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,19,581.56 करोड़ रुपये बढ़कर 3,91,69,087.01 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

यह शेयर बाजार में तेजी का लगातार पांचवां कारोबारी सत्र रहा।