एचएसबीसी म्यूचुअल फंड ने बहु परिसंपत्ति आवंटन पर केंद्रित नई पेशकश शुरू की

नयी दिल्ली,  एचएसबीसी म्यूचुअल फंड ने बहु परिसंपत्ति आवंटन पर केंद्रित एक ‘ओपन-एंडेड’ योजना के लिए नया फंड पेश करने की मंगलवार को घोषणा की।

नई फंड पेशकश (एनएफओ) का मकसद इक्विटी तथा इक्विटी-संबंधित उपकरणों, ऋण और मुद्रा बाजार प्रतिभूतियों तथा सोने/चांदी ईटीएफ में धन का निवेश करना है।

एचएसबीसी म्यूचुअल फंड ने एक बयान में कहा कि इसका मकसद दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना, अस्थिरता को कम करने में मदद करना और विविधीकरण की पेशकश करने के साथ ही मौजूदा मूल्यांकन सुविधा के आधार पर मार्केट कैप में निवेश करना है।

नई फंड पेशकश (एनएफओ) आठ फरवरी को खुलेगी और 22 फरवरी को बंद होगी। इसके बाद एक मार्च 2024 को फिर खुलेगी।