वोडाफोन आइडिया के लिए प्रतिबद्ध, निवेशकों को लाने के प्रयास जारी: कुमार मंगलम बिड़ला

पानीपत,  उद्योगपति एवं आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने नकदी संकट से जूझ रही दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया को लेकर समूह की दृढ़ प्रतिबद्धता को बृहस्पतिवार को दोहराया और कहा कि बाहरी निवेशकों को जोड़ने के प्रयास जारी हैं।

इस सवाल पर कि ऐसे निवेशकों को कितनी जल्दी जोड़ा जा सकता है बिड़ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हम अच्छी प्रगति कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए कोई तय समयसीमा नहीं बता सकते।’’

समूह ने बिड़ला ओपस पेंट्स बिजनेस के तहत पानीपत (हरियाणा), लुधियाना (पंजाब) और चेय्यर (तमिलनाडु) में तीन बिड़ला ओपस पेंट्स संयंत्र का परिचालन बृहस्पतिवार को शुरू किया।

इस मौके पर बिड़ला ने कहा, ‘‘ हम वोडाफोन आइडिया को लेकर प्रतिबद्ध हैं और जैसा कि हमने सार्वजनिक तौर पर कहा है बाहरी निवेशकों को लाने के प्रयास जारी हैं।’’