संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में आलिया-रनबीर कपूर

ok-7_1697344445

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्‍म मेकर संजय लीला भंसाली ने आलिया भट्ट-रनबीर कपूर के साथ फिल्म ‘लव एंड वॉर’ अनाउंस कर ही दी। यह फिल्‍म अगले साल क्रिसमस पर थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्‍म में विक्की कौशल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

विक्की कौशल, ‘लव एंड वॉर’ के साथ पहली बार संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं, वहीं रनबीर कपूर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत ही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सावरियां’ (2007) से की थी।  आलिया भट्ट संजय भंसाली के साथ गंगूबाई काठियावाड़ी (2022) में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।

‘लव एंड वॉर’ को इस साल की सबसे बड़ी अनाउंसमेंट माना जा रहा है। इस अनाउंसमेंट के पहले संजय लीला भंसाली ‘बैजू बावरा’ को लेकर भी लगातार चर्चाओं में रहे हैं लेकिन फिर अचानक खबर आई कि संजय लीला भंसाली की यह फिल्म ठंडे बस्ते में जा चुकी है।

संजय लीला भंसाली, सलमान खान और आलिया भट्ट के साथ ‘इंशाल्लाह’ बनाने वाले थे। फिल्‍म का अनाउंसमेंट होने के बाद फिल्‍म के सेट्स तक तैयार हो चुके थे मगर शूटिंग शुरू होने से कुछ हफ्तों पहले अचानक ये फिल्म बंद हो गई।

कहा गया कि सलमान और भंसाली के बीच फिल्‍म को लेकर कुछ क्रिएटिव डिफरेंस आगए थे। फिल्‍म की कहानी में एक अधेड़ उम्र का बिज़नेसमैन उम्र में खुद से काफी छोटी लड़की के साथ प्रेम में पड़ जाता है। अचानक भंसाली को लगा कि ये किरदार सलमान की तुलना में शाहरुख पर ज्‍यादा जंचेगा।

शाहरुख से जब भंसाली की बातचीत शुरू हुई, शाहरूख ने इस सब्जेक्ट में अपनी रुचि दिखाई। भंसाली ने शाहरुख खान के साथ ‘देवदास’ बनाई थी, जिसे कान फिल्म फेस्टिवल में भी भेजा गया था। इन वजहों से भंसाली और शाहरूख के बीच बात बनती नजर भी आई।

लेकिन ज्‍यों ही शाहरूख को पता चला कि उनके पहले उस किरदार के लिए सलमान को लिया जा चुका था, उन्‍होंने भंसाली को मना कर दिया।

भंसाली को शाहरूख के इन्‍कार की एक वजह यह भी बताई गई कि जैसे ही शाहरुख के फैन्स को पता चला कि वो भंसाली की ‘इंशाल्लाह’ करने वाले हैं, उन्‍होंने इसे लेकर शाहरूख के साथ नाराजगी का इजहार कर दिया। फैंस का कहना था कि शाहरुख को ‘इंशाल्लाह’ जैसी रोमांटिक कॉमेडी के बजाए बड़ी एक्शन फिल्में ही करनी चाहिए।

शाहरुख को भी लगा कि परदे पर उन्होंने काफी रोमांस कर लिया और जब तक कोई कमाल का आइडिया नहीं आता, वो उस स्पेस में दोबारा नहीं जाएंगे  और अपने कद्रदानों की सोच की कद्र करते हुए शाहरुख ने भंसाली की फिल्म को रिजेक्ट कर दिया।

संजय लीला भंसाली की मल्टीस्टारर वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ बहुत जल्‍दी दर्शकों के लिए नेटफ्लिक्स पर आ रही हैं। फिलहाल इस फिल्‍म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम हो रहा है।

‘हीरामंडी’ में ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी और संजीदा शेख नजर आएंगे। इस वेब सरीज के साथ संजय बतौर निर्देशक ओटीटी पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

‘हीरामंडी’ की शूटिंग के दौरान ही खबरें आने लगी थीं कि निर्देशक संजय लीला भंसाली एक मल्टी स्टारर पैन इंडिया फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। इसका एलान वे मार्च में कर सकते हैं। इसे व्यापक स्तर पर बनाया जाएगा।

लेकिन अब संजय लीला भंसाली ने ‘बैजू बावरा’ ‘इंशाल्लाह’ और तथाकथित पैन इंडिया फिल्‍म को परे रखते हुए फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की अनाउंसमेंट कर दी है।

संजय लीला भंसाली ने बड़े पर्दे के लिए ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’, ‘ब्लैक’, ‘गुजारिश’, ‘गोलियों की रासलीला: राम-लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी बेहद शानदार फिल्में बनाई हैं।

संजय ने अपने हुनर की बदौलत दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाई है। सभी को उनकी फिल्‍मों का इंतजार रहता है। हर किसी को इस बात की जिज्ञासा रहती है कि आखिर इस बार वह अपनी फिल्म में, क्या नया दिखाने वाले हैं।

माना जा रहा है कि ‘लव एंड वॉर’ के लिए संजय लीला भंसाली ने जो मास्टर प्लान बनाया है, वह बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है।