पैरों पर भी दें ध्यान

feet

वैसे तो शादी की तैयारी में व्यस्त दुल्हन का सारा ध्यान उसके चेहरे पर होना स्वाभाविक है लेकिन पैरों की नियमित देख-रेख से आपकी खूबसूरती में चार चांद लग सकते हैं। यूं तो ब्यूटी पार्लर में पेडिक्योर इत्यादि करवाकर आप पैरों की सुन्दरता बढ़ा सकती हैं पर यदि पार्लर जाने के लिए समय नहीं निकाल पा रही हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे अपना कर अपने पैरों की सुन्दरता बढ़ाएं।


सर्वप्रथम छोटे टब में हल्का गुनगुना पानी लेकर शैंपू डालें। झाग उत्पन्न होने पर उसमें पैरों को रखें। याद रहे कि पैर पूरी तरह भीगने चाहिए।


कम से कम 20 मिनट तक ऐसा करें और बीच-बीच में दोनों पैरों को एक-दूसरे के ऊपर रख कर रगड़ते रहें।


इसके पश्चात् प्यूमिक स्टोन या कड़े बाल वाले ब्रश से एड़ियों को रगड़ें।
पैर की उंगली के पोरों को नरम तौलिये से अच्छी तरह से पोंछें। सूख जाने के बाद किसी अच्छी क्रीम से पैरों की मालिश करें।


पुराने टूथब्रश से नाखूनों की भी सफाई करें। इससे नाखून मजबूत एवं चमकदार बने रहते हैं।


नाखून पर हाथों के रंग से मेल खाती बढ़िया क्वालिटी की नेल पॉलिश लगायें। नेल पॉलिश उखड़ने लगे तो रिमूवर से नाखून साफ करें।


पैरों की सुध नियमित लें। यदि रोजाना गवारा न हो तो सप्ताह में दो बार अवश्य करें।
यह जरूरी नहीं है कि नाखूनों में सदैव ही नेल पॉलिश लगी रहे। कुछ दिन नेल पॉलिश न लगाकर नाखूनों को भी सांस लेने दें। वैसे भी हमेशा नेल पालिश लगे रहने से नाखून अपने विटामिन खो देते हैं।