रूसी परमाणु पोत सेवमोर्पुट में लगी आग, पाया गया काबू

मॉस्को, रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि मरमंस्क के उत्तरी बंदरगाह में परमाणु ऊर्जा से चलने वाले एक कंटेनर जहाज और आइसब्रेकर में आग लग गई, हालांकि इस पर तुरंत काबू पा लिया गया।

मंत्रालय ने ‘टेलीग्राम’ ऐप पर बयान में कहा कि आग रविवार देर रात सेवमोर्पुट जहाज के एक केबिन में लगी और लगभग 30 वर्ग मीटर क्षेत्र तक फैल गई। इसमें बताया गया कि शुरुआती जानकारी के करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ। बयान में यह खुलासा नहीं किया गया कि आग किस कारण लगी या यह जहाज के रिएक्टर के कितना करीब थी।

सेवमोर्पुट 260 मीटर (830 फुट) लंबा सेवारत एकमात्र परमाणु मालवाहक जहाज है।