दिल्ली परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी 200 नये इलेक्ट्रिक बसें

नयी दिल्ली,  दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) नए साल में अपने बेड़े में 200 इलेक्ट्रिक बसें जोड़ सकता है। इससे उसके बेड़े में बसों की कुल संख्या 1,500 हो जाएगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह कहा।

दिल्ली परिवहन निगम वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी में 1,300 इलेक्ट्रिक बसें संचालित करता है। इनमें से 500 को इस महीने की शुरुआत में हरी झंडी दिखाई गई थी।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली इंटिग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम लि. (डीआईएमटीएस) क्लस्टर बसों की निगरानी और प्रबंधन करता है। वैसे तो इलेक्ट्रिक बसें पहले ही डीटीसी बेड़े में शामिल हो चुकी हैं, लेकिन डीआईएमटीएस को जल्द ही 200 बसें मिलेंगी।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘सौ बसें पहले ही आ चुकी हैं। हम 100 और बसों के आने की उम्मीद कर रहे हैं और इन्हें जनवरी के मध्य में हरी झंडी दिखाए जाने की संभावना है।’’