बघेल ने कहा भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार, रमन ने कहा सरकार से लोगों का भरोसा उठा

रायपुर,  छत्तीसगढ़ में चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य के सत्ताधारी दल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने जीत के दावे किए हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को एक कविता के माध्यम से राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के लोगों का कांग्रेस सरकार पर से भरोसा उठ गया है।

चुनाव आयोग द्वारा राज्य में चुनाव की तारीखों के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कविता के माध्यम से अपनी बात रखी।

बघेल ने लिखा है, ‘हैं तैयार हम! शुरू हो चुका है युद्ध, माटी के अभिमान का, नहीं रुकेगा अब ये रथ, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे। भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार।’

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश (बघेल) से भरोसा समाप्त हो चुका है।

सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘छत्तीसगढ़ में भूपेश (बघेल) से भरोसा समाप्त हो चुका है। अब तो कांग्रेस ने भी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की घोषणा की है, भूपेश है तो भरोसा है का नारा बदलकर भरोसे की सरकार कर दिया गया है।’

उन्होंने कहा, ‘पिछले पांव वर्ष में कांग्रेस की इस सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा दिया है, आदिवासी विकास के लिए भी कोई कार्य नहीं किए हैं। इन सभी कुनितियों से राज्य की जनता बेहद आक्रोशित है और चुनाव के इंतजार में है। अब बहुत जल्द ही छत्तीसगढ़ की जनता प्रदेश में परिवर्तन कर पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनायेगी।’