नयी दिल्ली, बायें हाथ के बेहतरीन स्पिनर होने के साथ सक्षम बल्लेबाज अक्षर पटेल का मानना है कि ‘इंपैक्ट खिलाड़ी’ के नियम से हरफनमौलाओं की भूमिका खतरे में है ।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के मैच में बुधवार को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर तीसरे नंबर पर भेजे गए अक्षर ने 43 गेंद में 66 रन बनाये और कप्तान ऋषभ पंत के साथ दिल्ली कैपिटल्स को संकट से निकालकर चार विकेट पर 224 रन तक पहुंचाया । दिल्ली के तीन विकेट एक समय 44 रन पर गिर गए थे ।
बाद में उन्होंने एक विकेट भी लिया । दिल्ली ने यह मैच चार रन से जीता ।
अक्षर ने कहा ,‘‘ एक हरफनमौला होने के नाते मेरा मानना है कि इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम से हरफनमौलाओं की भूमिका खतरे में है । हर टीम इंपैक्ट खिलाड़ी के तौर पर विशुद्ध बल्लेबाज या गेंदबाज चाहती है । हरफनमौलाओं का इस्तेमाल नहीं हो रहा है ।’’
उन्होंने ‘जियो सिनेमा’ से कहा ,‘‘ इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम से हर टीम यह सोचकर उतरती है कि उसके पास छह बल्लेबाज या गेंदबाज हैं । इससे कई बार कन्फ्यूजन भी हो जाता है ।’’
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी इस नियम की आलोचना कर चुके हैं ।