उडुपी में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में स्टार प्रचारकों का लगेगा हुजूम

bjp_large_1057_153

मंगलुरु,  कर्नाटक के उडुपी-चिकमगलुरु लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार कोटा श्रीनिवास पुजारी के समर्थन में पार्टी स्टार प्रचारकों के प्रस्तावित दौरे से इलाके में सियासी हलचल तेज होने की उम्मीद है।

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और सांसद सुमलता 19 अप्रैल को उप्पुर में भाजपा के समर्थन में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी।

इस सिलसिले को बढ़ाते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र 20 अप्रैल को उडुपी आएंगे। खबरों के मुताबिक 21 अप्रैल को भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा कापू में मतदाताओं से संवाद करेंगे।

पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान में 22 अप्रैल भी खास रहेगा जब भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई उडुपी में पुजारी को समर्थन देने पहुंचेंगे।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानी 24 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उडुपी आने का कार्यक्रम है। योगी आदित्यनाथ का यहां पर रोड शो करने का कार्यक्रम है।