तिरुनेलवेली (तमिलनाडु), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी जिले के अंबासमुद्रम में होने वाली एक सभा में तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी और तेनकाशी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट देने की अपील करेंगे।
भाजपा ने कन्याकुमारी से पी. राधाकृष्णन और तिरुनेलवेली से नैनार नागेंद्रन को प्रत्याशी बनाया है जबकि तेनकाशी (अनुसूचित जाति) से सहयोगी दल तमिझाग मक्कल मुन्नेरा कषगम के जॉन पांडियन भाजपा के चिह्न पर चुनाव लड़ रहे हैं।
तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।