भाजपा ने भारतीय राजनीति में विश्वसनीयता के संकट को समाप्त कर दिया है : राजनाथ
Focus News 29 February 2024दरभंगा (बिहार), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए समर्थन मांगते हुए बुधवार को कहा कि पार्टी ने लोगों से किए गए वादों को पूरा करके भारतीय राजनीति में विश्वसनीयता के संकट को समाप्त कर दिया है।
यहां एक रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने मोदी सरकार द्वारा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का भी जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस ने उनकी उपेक्षा की।
सिंह ने कहा, ‘‘कांग्रेस के समय में, केवल एक ही परिवार को सभी सम्मान मिलते थे। हमारे प्रधानमंत्री ने पीवी नरसिम्हा राव जी को भी भारत रत्न दिया, जो कांग्रेस नेता थे। हमने उनके योगदान का सम्मानित किया।’’
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि उनकी पार्टी जो वादा करती है उसे पूरा करती है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान जब चुनाव घोषणा पत्र तैयार किया जा रहा था तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मुझे नियमित रूप से याद दिलाते थे कि मुझे इस बात का अत्यधिक ध्यान रखना चाहिए कि घोषणापत्र में जो भी वादे करते है, उनमें से कोई भी ऐसा न हो जिसे हम पूरा न कर सकें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘2019 में मोदी ने यही बात कही थी। आप दोनों घोषणापत्र उठाकर खुद देख सकते हैं कि हमने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया या नहीं।’’
सिंह ने कहा, ‘‘1951 से जब हम जनसंघ के रूप में काम कर रहे थे तब से हम जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की बात करते थे। हमने जो कहा वह किया। हमने कहा कि हम तीन तलाक को खत्म कर देंगे, हमने ऐसा किया।’’
उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा द्वारा किये गये आंदोलन का भी जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन चल रहा था, तब मैंने युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार सेवकों के एक समूह का नेतृत्व किया था। इस आंदोलन के लिए मुझे जेल भी जाना पड़ा। आज अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है।’’
सिंह ने कहा कि भाजपा 1984 से ही कहती रही है कि जब भी मौका मिलेगा, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया जायेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष यह दावा करके हमारा मजाक उड़ाता था कि हम मंदिर बनाएंगे लेकिन हम तारीख नहीं बताएंगे। अब हर कोई 22 जनवरी की तारीख जानता है।’’
सिंह ने कहा, ‘‘जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो वे कहते थे कि वे गरीबी मिटा देंगे। लेकिन वे ऐसा करने में विफल रहे जबकि मोदी जी के नेतृत्व में 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं।’’
उन्होंने यह भी कहा कि वार्षिक रक्षा निर्यात 1,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,000 करोड़ रुपये हो गया है।
सिंह ने कहा, ‘‘जब मैं रक्षा मंत्री बना, तो भारत से लगभग 1,000 करोड़ रुपये का रक्षा निर्यात होता था। अब यह 20,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। देश में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का रक्षा उत्पादन हो रहा है।’’
सिंह ने लोगों से भाजपा को वोट देकर दोबारा सत्ता में लाने का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘मैं आपको बताऊंगा कि आपको भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना वोट क्यों देना चाहिए। आप कह सकते हैं कि हर कोई पार्टी और सरकार की सराहना करता है और मैं भी वही कर रहा हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन ऐसा नहीं है। यहां कई बुद्धिजीवी बैठे हैं। मैं कह रहा हूं कि अगर आप मेरी बात से सहमत नहीं हैं तो आप मुझे सार्वजनिक रूप से चुनौती दे सकते हैं।’’
सिंह ने कहा, ‘‘मैं यह क्यों कह रहा हूं कि भाजपा सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड उत्कृष्ट रहा है। हमारी सरकार बने लगभग 10 साल बीत चुके हैं। आपने पिछली सरकारों खासकर कांग्रेस सरकार का कामकाज देखा है।’’
रक्षा मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि लोगों ने जो विश्वास हम पर जताया है, वह कभी हिले नहीं। पिछली सभी कांग्रेस सरकारों पर भ्रष्टाचार के कुछ न कुछ आरोप लगते रहे हैं।लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोई भी हमारी सरकार पर आरोप लगाने की हिम्मत नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का वैश्विक कद भी बढ़ा है।
उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भारत की विश्वसनीयता स्थापित हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से बात की। जरूरत पड़ने पर उन्होंने (अमेरिकी राष्ट्रपति) जो बाइडन से भी बात की।’’
सिंह ने यूक्रेन संघर्ष की शुरुआत के बाद भारत के निकासी मिशन का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘युद्ध थोड़े समय के लिए रुक गया और यूक्रेन में भारतीय छात्र घर लौट सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत की सद्भावना का ही नतीजा है कि कतर में जिन आठ पूर्व भारतीय नौसैनिकों को मौत की सजा दी गई थी, उन्हें माफ कर दिया गया। यह काम मोदी जी के अलावा कोई नहीं कर सकता।’’
सिंह ने कहा, ‘‘हमने संसद में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया। हमने कुछ कड़े फैसले लिए। हमने ऐसे फैसले लिए जिससे बैंकों की गैर निष्पादित संपत्तियों में काफी कमी आई।’’