नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) फ्रांसीसी सीनेटरों (सांसदों) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और संबंधों को मजबूत करने पर बातचीत की।
फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल ने गांधी से उनके 10, जनपथ स्थित आवास पर मुलाकात की और उनके साथ चर्चा की।
फ्रांस की संसद के उच्च सदन (सीनेट) के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर ने एक फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल के साथ इससे पूर्व राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से भी मुलाकात की।
कांग्रेस ने कहा, “इस बैठक को फ्रांस और भारत के बीच आपसी समझ बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और लोकतंत्र के सिद्धांतों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
लार्चर की अगुवाई में फ्रांस के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की।
दोनों नेताओं ने दोनों उच्च सदनों के बीच प्रस्तावित समझौते सहित फ्रांसीसी-भारत संसदीय वार्ता में तेजी लाने का निर्णय लिया।