नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज की एक इकाई मध्य प्रदेश में नए विनिर्माण संयंत्र पर 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।
मुंबई स्थित दवा कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी सन फार्मा लैबोरेटरीज लिमिटेड के निदेशक मंडल ने राज्य में नई फॉर्मूलेशन विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
कंपनी सूचना के अनुसार, नए विनिर्माण संयंत्र पर 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।