खेल के खालिस प्रारूप के रक्षक हो सकते हैं शामार जोसेफ : वॉ

ब्रिसबेन,  वेस्टइंडीज को आस्ट्रेलिया पर 27 साल में पहली टेस्ट जीत दिलाने वाले युवा क्रिकेटर शामार जोसेफ की तारीफ करते हुए स्टीव वॉ ने कहा कि वह खेल के खालिस प्रारूप के रक्षक हो सकते हैं ।

दो टेस्ट मैचों के पहले टेस्ट के जरिये पदार्पण करने वाले 24 वर्ष के जोसेफ ने 11 . 5 ओवर में 68 रन देकर सात विकेट लिये । उनके इस प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने आस्ट्रेलिया को आठ रन से हराया।

कुछ समय पहले सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम करने वाले जोसेफ ने अंगूठे की चोट से उबरकर यह प्रदर्शन किया।

वॉ ने कहा ,‘‘ खेलों में सिंड्रेला की कहानी नहीं होती लेकिन इस युवा खिलाड़ी की कहानी वाकई आकर्षक है जिसने अकेले दम पर वेस्टइंडीज और पूरी दुनिया की टेस्ट क्रिकेट में रूचि जगा दी ।’’

गेंदबाजी में ऐसे प्रदर्शन से पहले बल्लेबाजी करते हुए जोसेफ को मिचेल स्टार्क की गेंद अंगूठे में लगी थी ।

वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज इयान बिशप ने इस जीत को सबसे यादगार टेस्ट जीत बताया है ।

उन्होंने एक्स पर लिखा ,‘‘शामार जोसेफ और वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिये यादगार पल । संदर्भ को देखते हुए सबसे यादगार टेस्ट जीत ।’’