ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ ने दूसरे दिन कमाए 41.20 करोड़ रुपये

मुंबई,  अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के दूसरे दिन जबरदस्त उछाल देखा और 41.20 करोड़ रुपये की कमाई की। निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।

‘पठान’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्मों के सफल निर्देशन के लिए मशहूर सिद्धार्थ आनंद ने ‘फाइटर’ का निर्देशन किया, जो भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में प्रस्तुत की गयी। फिल्म बृहस्पतिवार को रिलीज हुई।

दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अभिनीत ‘फाइटर’ ने अपने पहले दिन 24.60 रुपये की कमाई की थी।

निर्माताओं की ओर से जारी एक प्रेस नोट में बताया गया, ‘फिल्म ने टिकट खिड़की पर पकड़ी रफ्तार, दूसरे दिन दिखा जबरदस्त उछाल। दूसरे दिन 41.20 करोड़ रुपये के साथ फिल्म ने कुल 65.80 करोड़ रुपये की कमाई की।’

वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत ‘फाइटर’ में अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख भी मुख्य भूमिका में हैं।