सिंगर गुरू रंधावा को डेट कर रही हैं, शहनाज गिल

शोख और चुलबुली बॉलीवुड एक्ट्रेस और यू टयूबर शहनाज गिल, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। खबरें हैं कि वह आजकल जाने माने सिंगर गुरु रंधावा को डेट कर रही हैं।

यू टयूब पर अपने शो ‘देसी वाइव्‍स’ के जरिए धूम मचाने के बाद शहनाज ने पिछले साल, सलमान स्‍टारर फिल्‍म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। उसी साल शहनाज की एक और फिल्‍म  ‘थैंकयू फॉर कमिंग’ आई। जिसमें वो भूमि पेडनेकर के साथ थीं।

‘बिग बॉस 13’ के जरिए एक अलग पहचान बना चुकी शहनाज गिल को, बॉलीवुड की सबसे क्यूट सेलिब्रिटी में से एक माना जाता हैं। स्‍क्रीन पर शहनाज का देसी अवतार ही है, जो उन्‍हैं फेंस के साथ जोड़े रखता हैं।  शहनाज को लोगों का खूब प्यार मिला है। शहनाज गिल आज करोड़ों दिलों की धड़कन बन गई है।

शुरुआत में पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में नजर आने वाली शहनाज ने एक्टिंग कैरियर की शुरूआत पंजाबी फिल्‍मों के साथ की थी। दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म ‘हौसला रख’ में काम कर चुकी शहनाज भले ही बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है, लेकिन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए उनका प्यार कम नहीं हुआ है।

मरहूम बॉय फ्रेंड सिद्धार्थ शुक्‍ला के बाद शहनाज इन दिनों एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं। रिपोर्ट्स की माने तो इन दिनों शहनाज, गुरु रंधावा को डेट कर रही हैं। दोनों को आजकल अनेक अवसरों पर, साथ में देखा जा रहा है।  

कुछ वक्‍त पहले शहनाज गिल ने गुरु रंधावा के साथ  मूनराइज म्यूजिक वीडियो किया था, उसमें लोगों को दोनों की कैमिस्‍ट्री बहुत ज्‍यादा पसंद आई।  उस म्‍यूजिक वीडियो के बाद से उनकी डेटिंग की खबरें आने लगी हैं।