आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल और श्रीरामुलु को दी श्रद्धांजलि

अमरावती,  आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल और पोट्टी श्रीरामुलु को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में दिवंगत नेताओं के चित्र पर पुष्पांजलि की। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री के सत्यनारायण, शिक्षा मंत्री बी सत्यनारायण और बापटला क्षेत्र से सांसद नंदीगाम सुरेश मौजूद थे।

रेड्डी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पोट्टी श्रीरामुलु एक महान व्यक्ति थे, जिन्होंने आंध्र प्रदेश को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आमरण अनशन किया था। वह तेलुगु लोगों के स्वाभिमान के प्रतीक हैं।’’

उन्होंने कहा कि श्रीरामुलु ने अपने जीवन का बलिदान देकर यह सुनिश्चित किया कि एक अलग तेलुगु राज्य का गठन हो, लेकिन वह अमर हैं।

नायडू ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत रत्न पटेल ने देश की राष्ट्रीय अखंडता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।